NEXT 27 फरवरी, 2025। जयपुर सीआईडी की विशेष टीम ने बीकानेर जिले के महाजन कस्बे में एक युवक को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान महाजन निवासी दीपक के रूप में हुई है, जो ई-मित्र संचालक और रेलवे कर्मचारी बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, दीपक पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क में रहने और संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है। इस मामले की जांच खुफिया एजेंसियां कर रही हैं, और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
गिरफ्तारी के बाद इलाके में हलचल मच गई है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि आरोपी के संपर्क कहां-कहां तक थे और किन महत्वपूर्ण सूचनाओं को लीक किया गया।
महाजन में जासूसी के आरोप में युवक गिरफ्तार, जयपुर सीआईडी ने पकड़ा

Published on:
