NEXT 16 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव रानासर नरूकान में खेत में काश्त कर रहे एक युवक पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर ₹5000 भी छीन लिए। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज पुत्र डालूराम नायक (24), निवासी कुनपालसर रानासर नरूकान में खेत मालिक प्रेमप्रकाश शर्मा व चौरूराम शर्मा के खेतों में काश्त का काम करता है। शनिवार रात करीब 8 बजे वह अपने भाई पंकज के साथ खेत में सिंचाई की लाइन चला रहा था। तभी खेत के पड़ोसी सुगनाराम मेघवाल व उसका पुत्र महेन्द्र चौसांगी लेकर खेत में घुस आए।
दोनों ने पहले खेत की सीमांकन रेखा (सिंव) तोड़ी और जब मनोज ने इसका विरोध किया तो वे हमलावर हो गए। आरोप है कि महेन्द्र ने मनोज के सिर पर चौसांगी के डंडे से वार किया, जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद दोनों ने लात-घूंसों से पीटा और जेब में रखे ₹5000 भी छीन लिए।
हमले के दौरान पंकज मौके से भाग गया और कुछ देर बाद खेत मालिक प्रेमप्रकाश, चौरूराम व श्रवण सिंह वहां पहुंचे, जिन्होंने बीच-बचाव कर मनोज की जान बचाई। मनोज का आरोप है कि आरोपी जाते-जाते धमकी दे गए कि अगली बार जान से मार देंगे और जब चाहेंगे खेत की सीमाएं तोड़ेंगे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।