रात साढ़े ग्यारह बजे खेत जाने के दौरान रोका, बोले- ‘तू मुझे जानता नहीं क्या, मैं राजेन्द्र नौसरिया हूं’
NEXT 17 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के मोमासर गांव में सोमवार रात एक युवक पर जानलेवा हमला कर नकदी लूटने का मामला सामने आया है। वार्ड नं. 11 निवासी गोपाल सारण (30) ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि सोमवार रात 11:30 बजे के करीब वह ट्यूबवेल जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था, तभी एक कार उसके पास में आकर रुकी। कार में बैठे व्यक्ति ने शराब के नशे में उससे पूछताछ शुरू की और खुद को राजेन्द्र नौसरिया बताते हुए गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

गोपाल ने बताया कि वह जान बचाने के लिए भागा लेकिन राजेन्द्र व उसके तीन साथियों सुखराम निवासी रीड़ी, कमल निवासी नौसरिया, और मनोज निवासी सोनियासर, तथा दो बाइक पर सवार चार अन्य लोगों ने उसका पीछा कर लिया। उसे घेरकर पीटा गया और लोहे की सरिए से सिर पर वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही उसकी जेब से 2800 रुपये लूट लिए गए।
गोपाल का आरोप है कि हमलावर उसे जबरन कार में डालकर कुछ दूर तक ले गए, लेकिन उसके चिल्लाने पर उसे रास्ते में फेंककर भाग निकले। जाते-जाते जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि शिकायत की तो SC/ST एक्ट में फंसा देंगे।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पूर्व में दर्ज मामले में राजेन्द्र नौसरिया गिरफ्तार
बीदासर गांव में हुए जानलेवा हमले और लूट के मामले में पुलिस ने तीन फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र नौसरिया, उसके भाई सुरेश कुमार व कमल देव को मंगलवार को पकड़ा गया। इससे पहले इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी कालूराम की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी।
विदित रहे कि 6 अगस्त 2024 को बीदासर निवासी मेघराज पुत्र उदाराम पर चारों आरोपियों ने हमला कर उसके साथ मारपीट की थी और नगदी भी छीन ली थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसमें एक आरोपी पहले ही पकड़ लिया गया था, जबकि बाकी तीन फरार चल रहे थे।
अब तीनों की गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच तेज़ी से आगे बढ़ रही है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।