#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज से शुरू हुई रामकथा, कथा श्रवण करने उमड़े रामरसिक, भव्य कलश यात्रा में जमकर उड़ाया गुलाल, लगाए गगनभेदी राम के जयकारें

By Next Team Writer

Updated on:

श्रीडूंगरगढ़ । NEXT 13 दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आज से शुरू हुई 9दिवसीय रामकथा के लिए सुबह आडसर बास स्थित श्रीराम मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैंकड़ों महिलाओं ने सिर पर नारियल कलश रखकर राम के जयकारे लगाए। बैंड की मधुर स्वरलहरियों में सैंकड़ों श्रद्धालु झूमते गाते और गुलाल उड़ाते हुए कलश यात्रा में शामिल हुए।

सुबह 10बजे शुरू हुई कलश यात्रा श्रीराम मंदिर से होते हुए गौरव पथ, गांधीपार्क, मुख्य बाजार और प्रमुख मार्गों से होते हुए 12:30बजे आयोजन स्थल आडसर बास माहेश्वरी भवन पहुंची।

आज दोपहर 1बजे से शुरू हुई रामकथा, भरतशरण महाराज करेंगे वाचन

आयोजन के संयोजक हनुमानमल कलाणी ने बताया कि आज से 9दिनों तक भरतशरण महाराज द्वारा रामकथा का वाचन किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 1बजे से शाम 5बजे तक कथा का वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

पूरा वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group