उपसरपंच जुगराज संचेती की पहल पर लगा एसी, बच्चों से जानी समस्याएं
NEXT 13 जून, 2025। क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोमासर के दिखणादा बास स्थित अम्बेडकर भवन के पास हाल ही में शुरू हुई अम्बेडकर ई-लाइब्रेरी में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब गर्मी से राहत मिलेगी। विद्यार्थियों की मांग पर शुक्रवार को उपसरपंच जुगराज संचेती की पहल पर लाइब्रेरी में एसी लगवाया गया।

इस अवसर पर ई-लाइब्रेरी के प्रेरणास्रोत बाबूलाल गर्ग, बाबूलाल साहू और किसान ई-मित्र के संचालक रणजीत गोदारा भी मौजूद रहे। लाइब्रेरी में पढ़ रहे बच्चों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना।
उपसरपंच संचेती ने कहा कि बच्चों की लगन और मेहनत देखकर यह महसूस होता है कि गांव का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से लाइब्रेरी आने और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
बच्चों ने कहा कि उपसरपंच का समय-समय पर आना और मार्गदर्शन देना उनके लिए ऊर्जा का काम करता है। सभी विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत मोमासर एवं उपसरपंच जुगराज संचेती का आभार व्यक्त किया।