NEXT 20 मार्च, 2025। बीकानेर-जयपुर हाईवे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार चार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया और शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। दुर्घटना के समय किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था।
हादसा रात 2 बजे हुआ, गाड़ी चालक फरार
यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ के पास हेमासर से दो किलोमीटर पहले नेशनल हाईवे-11 पर रात करीब 2 बजे हुआ। मृतकों की पहचान रेवंतराम (17) पुत्र भगवानाराम मेघवाल, जीतूराम (18) पुत्र अर्जुनराम मेघवाल, नेमीचंद (17) पुत्र कानाराम मेघवाल के रूप में हुई है, जबकि रामलाल (18) पुत्र छोटूराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
होटल से लौटते समय हुआ हादसा
चारों युवक श्रीडूंगरगढ़ में एक होटल में खाना खाने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर पास के खेतों में फसल की रखवाली कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।
गंभीर घायल युवक बीकानेर रेफर, पुलिस जांच में जुटी
घायल रामलाल को एपीजे कलाम एम्बुलेंस से श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। शवों को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
हादसा ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।