NEXT 14 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे पर अभी अभी एक बाइक और बोलेरो की टक्कर से दो जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच पर स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रही एक बोलेरो और एक बाइक में टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार लोढ़ेरा निवासी कमला पुत्री रामकुमार गोदारा और रामेश्वर दास स्वामी पुत्र कुम्भदास स्वामी घायल हो गए। घायलों को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस से उपजिला अस्पताल लाया गया।

