NEXT 29 मार्च, 2025। अभी थोड़ी देर पहले बीदासर रोड पर रीडी व धर्मास के बीच रोड पर एक चारे से भरी खड़ी पिकअप से बाइक टकरा गई, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस लेकर सेवादार पहुंचे और घायल 30 वर्षीय पुलिस जवान गंगाराम पुत्र पीराराम निवासी बिग्गा बास रामसरा को एंबुलेंस से लेकर उप जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉ द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया।
