NEXT 3 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के सामने एक बाइक अंसतुलित होकर डम्पर से टकरा गई जिसके कारण एक महिला गम्भीर घायल हुई है। कस्बे के बिग्गा बास निवासी रवि ब्राह्मण, उसकी भुआ और चचेरा भाई अपने घर बाइक से जा रहे थे। थाने के सामने एक डम्पर और कैंपर के बीच बाइक आ गई और बाइक अपना संतुलन खो बैठी। जिसके कारण महिला को गम्भीर चोट आई है।

एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर की एम्बुलेंस से महिला को उपजिला अस्पताल ले जाया गया और पैर में गम्भीर चोट लगे रवि को आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा ले जाया गया। मौके पर हेड कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र मीणा और भगवानाराम पहुंचे और यातायात शुरू करवाया।