NEXT 5 जून, 2025। श्रीडूंगरगढ़ से कालू जाने वाली रोड पर दो पिकअप की आमने- सामने की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खाजूवाला के व्यक्ति सुजानगढ़ से पिकअप में तिरपाल डालकर जा रहे थे और तब डंपिंग यार्ड के पास सामने से आ रही एक और पिकअप से इनकी टक्कर हुई जिसके कारण तिरपाल वाली पिकअप पलट गई और दूसरी पिकअप धोरे पर चढ़ गई।
पहली पिकअप में सवार खाजूवाला निवासी रामेश्वर पुत्र खींयाराम, रामचन्द्र पुत्र किशनलाल और वेदप्रकाश पुत्र भवानीलाल घायल हो गए। सूचना मिलते ही आपणों गांव सेवा समिति की क्विक एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। सेवादार प्रियंक शाह ने बताया कि नव नियुक्त अध्यक्ष जतनसिंह राजपुरोहित को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, खुद साथ में रवाना हुए और घायलों को अस्पताल लेकर आये। जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहाँ रामेश्वर को बीकानेर रेफेर किया गया है।


