NEXT 20 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। NH-11 पर कितासर के पास थोड़ी देर पहले एक हादसा हो गया। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास निवासी 25 वर्षीय विजय कुमार पुत्र पूनमचंद वाल्मीकि गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी के सेवादार मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से तुरंत उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया। युवक की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे बीकानेर रेफर कर दिया।
