NEXT 11 जून, 2025। नेशनल हाईवे- 11 पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे बड़ा हादसा हो गया। बिग्गा गांव के पास एक बाइक गाय से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बिग्गा सरपंच मौके पर पहुंचे और घायलों को अपनी पिकअप में डालकर तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया। इसके बाद सूचना पर एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पर पहुंची, जिसमें घायलों को शिफ्ट किया और घायलों को उप-जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
घायलों की पहचान
- ओमप्रकाश जाखड़ पुत्र अनोपा राम
- हंसराज पुत्र कान राम
- अनिल जाखड़ पुत्र बाबूलाल जाखड़
(तीनों निवासी बिग्गा)