NEXT 23 मार्च, 2025 श्रीडूंगरगढ़। थाना क्षेत्र के तोलियासर गांव के पास सातलेरा कच्चे मार्ग पर रात के समय संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले इसे दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन अब परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जताई है और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच हत्या के दृष्टिकोण से शुरू कर दी है।

श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक मोर्चरी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। जांच के दौरान मृतक के सिर पर धारदार हथियार से चोट के निशान मिलने की बात भी सामने आ रही हैं, जिससे हत्या की आशंका और गहरा गई है। एफएसएल टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

मृतक की पहचान मालाराम बेनीवाल के रूप में हुई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा होने की संभावना है।
