NEXT 15 फरवरी, 2025। एनएच 11 पर अभी 2 बाइक आपस मे टकरा गई, जिसके कारण 2 युवक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभी शाम को श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के सामने 2 बाइक आपस में टकरा गई। जिसके कारण बाइक सवार 35 वर्षीय राम पुत्र सन्तु निवासी बीदासर और अमित पुत्र जगदीश निवासी बाना घायल हो गए। सूचना पर आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल लाये। जहां प्राथमिक उपचार किया गया। राम को बीकानेर रेफर किया गया है।
