NEXT 16 जून, 2025। महाराष्ट्र के नागपुर में ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां एकाउंटेंट का काम करने वाला व्यक्ति 43.54 लाख रुपए का गबन कर फरार हो गया। आरोपी की तलाश में नागपुर पुलिस बीकानेर जिले के नापासर पहुंची, लेकिन वह हाथ नहीं आया। पुलिस ने उसके घर नोटिस चस्पा किया है।
नापासर निवासी मुरलीधर आसोपा नागपुर में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां 25 जून 2022 से एकाउंट का काम देख रहा था। बताया जा रहा है कि वह 3 नवंबर 2023 को दीपावली मनाने गांव के लिए रवाना हुआ, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा।
दीपावली के बाद जब कंपनी के अन्य कार्मिकों ने अकाउंट्स का मिलान किया, तो 43,54,653 रुपए के गबन का खुलासा हुआ। व्यवसायी ने इस मामले में नागपुर के वाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मुरलीधर आसोपा तब से फरार है। वाड़ी थाने के एसआई यूआर जायेभाये सोमवार को नापासर पहुंचे और स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर दबिश दी, लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस ने उसके घर नोटिस चस्पा किया है।
नागपुर पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई कर रही है।