NEXT 9 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अंग्रेजी माध्यम, हनुमान धोरा में रविवार को ‘अचीवमेंट’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों और विद्यालय विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने योग और महिला सशक्तिकरण पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

भामाशाहों के सहयोग से आधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण
विद्यालय में भामाशाह मदनचंद, राजेंद्र कुमार और संजीव कुमार नाहटा के आर्थिक सहयोग से 26×30 फुट आकार के कक्ष, बरामदे और 16 आधुनिक कंप्यूटरों से सुसज्जित कंप्यूटर लैब का निर्माण किया गया। इस लैब का लोकार्पण मदनचंद नाहटा और उनकी पत्नी मंजू नाहटा द्वारा एसीजेएम हर्ष कुमार की उपस्थिति में किया गया।

विद्यालय के वरिष्ठ सहायक जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि वर्तमान में विद्यालय में 423 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, और यह लैब उनके शैक्षणिक व तकनीकी कौशल को विकसित करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में डिजिटल साक्षरता अत्यंत आवश्यक है और यह लैब छात्रों को भविष्य के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

विद्यार्थियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह में विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य, नाटक और समूह गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से योग और महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक और समूह नृत्य को सभी ने खूब सराहा।

गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें एसीजेएम हर्ष कुमार, महात्मा गांधी स्कूल के राज्य प्रभारी एवं उपनिदेशक रामगोपाल शर्मा, डीओ सुनील बोड़ा, भामाशाह मदनचंद नाहटा, मंजू नाहटा, चंद्रप्रकाश सेठिया, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, सीबीईओ भंवरलाल जानू, सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत, प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, रिड़ी प्रिंसिपल मखन चंद मीणा, रामदेव बोहरा, विधायक प्रतिनिधि भवानी प्रकाश, लक्ष्मीनारायण तावणिया, पोकर शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, पार्षद सोहनलाल ओझा, ओसवाल पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, भंवरलाल सिंघी, बजरंग भाम्भू, हरिराम पटवारी, आदूराम जाखड़, योग प्रशिक्षक ओमप्रकाश कालवा, व्याख्याता रामप्रताप जाखड़, पीटीआई राजुनाथ सिद्ध, रामचन्द्र राठी, कन्हैयालाल सोमाणी, अशोक बैद सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी शामिल रहे।

भामाशाहों का सम्मान
विद्यालय के विकास में विशेष योगदान देने वाले भामाशाह मदनचंद नाहटा, रामस्वरूप प्रजापत, शिव भगवान पुजारी, मुन्नीनाथ सिद्ध रिड़ी, आपणों गांव सेवा समिति आदि को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी तरह सहयोग की आशा व्यक्त की।

कार्यक्रम का सफल संचालन और समापन
समारोह का संचालन वरिष्ठ अध्यापक रमेश शर्मा और मूलाराम शर्मा ने किया। विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और विद्यार्थियों के समर्पित प्रयासों से कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य विमला गुर्जर ने सभी अतिथियों, भामाशाहों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए सफल कार्यक्रम की बधाई दी।





