NEXT 26 अप्रैल, 2025। शनिवार को जिलेभर में आईजी और एसपी के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने गांव धीरदेसर पुरोहितान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार के निर्देशन में एसआई मोहनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार अलसुबह गांव धीरदेसर पुरोहितान में हरिसिंह राजपुरोहित के घर पर दबिश दी। इस दौरान हरिसिंह को 102 ग्राम अफीम के दूध के साथ गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई, जिसमें कांस्टेबल विनोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टीम में एसआई मोहनलाल मीणा के साथ कांस्टेबल अनील, विनोद, सुभाष स्वामी, महिला कांस्टेबल बबली और चालक राकेश शामिल रहे। मामले की जांच शेरूणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा को दी गई है।