NEXT श्रीडूंगरगढ़ 3जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में अवैध रूप से एलपीजी के उपयोग पर सख्ती करते हुए एक मिष्ठान भंडार पर सख्त कार्यवाही की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री सुमित गोदारा एवं जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार जिले में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग की रोकथाम हेतु जारी अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई है। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने प्रवर्तन निरीक्षक राहुल गुलानी के साथ श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार में रूपेश मिष्ठान भंडार पर औचक निरीक्षण किया। जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि दुकान के ऊपर बने मिठाई कारखाने में मिठाई बनाने के लिए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग पाया गया। इस पर दुकान मालिक गोरधन दास थदाणी से 3 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त कर सिलेंडरों को श्रीडूंगरगढ़ इंडेन गैस एजेंसी में रखवाए गए। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध एलपीजी अधिनियम, 2000 के खंड सं. 3, 4, 5 व 7 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है तथा उसके विरूद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।
श्रीडूंगरगढ़ में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरूपयोग एवं अवैध रिफिलिंग के विरुद्ध मिठाई वाले पर हुई कार्यवाही

Published on:
