NEXT 23 अप्रैल, 2025। बीकानेर जिले के एडिशनल एसपी कैलाश संधू ने बुधवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र स्थित सेरुणा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, रिकॉर्ड व्यवस्था, लंबित प्रकरणों और दैनिक कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की।

एडिशनल एसपी ने थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा एवं अन्य पुलिसकर्मियों से बातचीत कर थाने की वर्तमान स्थिति और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने पुलिस कर्मियों को जनता से संवाद और विश्वास बनाए रखने, कार्य में पारदर्शिता बरतने तथा अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संधू ने उनके शीघ्र निस्तारण के लिए ठोस रणनीति अपनाने को कहा। थानाधिकारी शर्मा ने थाने की व्यवस्थाओं, स्टाफ की स्थिति तथा संसाधनों की जानकारी देकर विभागीय आवश्यकताओं से उन्हें अवगत करवाया।