गांवों की गलियों में जल निकासी व्यवस्था देखी, सरकारी भवनों का भी लिया जायजा
सूखे पेड़ों से हादसे की आशंका पर स्कूल परिसर से तुरंत हटवाने के निर्देश
गुसाईंसर बड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय में सभी कर्मचारी गैरहाजिर मिले, SDM ने जताई नाराजगी
NEXT 30 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले में भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। बुधवार को उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने गुसाईंसर बड़ा, डेलवां, लाधड़िया, सुरजनसर और धीरदेसर पुरोहितान गांवों में गलियों और आम रास्तों में जल निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।

राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान उन्होंने सरकारी स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसे जनोपयोगी भवनों की सुरक्षा की स्थिति भी देखी। राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय परिसर में सूखे पेड़ों के डण्ठल पाए जाने पर उन्होंने तुरंत हटवाने के निर्देश दिए, ताकि कोई हादसा न हो। वहीं कक्षा-कक्षों में खराब पंखों को जल्द ठीक करवाने को कहा।

निरीक्षण के दौरान जब SDM गुसाईंसर बड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे, तो वहां सभी कर्मचारी गायब मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पंचायत स्तर के कार्मिक मुख्यालय पर नियमित रूप से मौजूद रहें, नहीं तो कार्रवाई की जाए।