📍 22 मई को देशनोक और पलाना में होंगे कार्यक्रम, भारी वाहनों पर रोक, वैकल्पिक रूट अपनाएं
NEXT 21 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई 2025 को बीकानेर आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा आमजन हेतु रूट चार्ट जारी किया गया है। आप यदि पलाना आमसभा या देशनोक के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है।
📌 PM मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम
🔹 देशनोक में “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन
🔹 ग्राम पलाना में एक विशाल आमसभा का आयोजन
🔹 इस कार्यक्रम में देशभर से मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पार्टी पदाधिकारी व हज़ारों की संख्या में आमजन के शामिल होने की संभावना
🚧 22 मई को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन – जानें बंद और वैकल्पिक रूट
▶ NH-62 (नागौर–बीकानेर) पर रासीसर से पलाना के बीच ट्रैफिक पूर्णतः बंद रहेगा।
📌 यह क्षेत्र नो व्हीकल ज़ोन घोषित किया गया है।
🚌 नोखा-बीकानेर-नोखा के यात्री कृपया रासीसर इन्टरसेक्शन और नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन (भारतमाला) से वैकल्पिक रूट अपनाएं।
🛑 22 मई सुबह 5:00 बजे से बीकानेर शहर के इन मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद:
- जैसलमेर रोड (गांधी प्याउ)
- खाजूवाला रोड (शोभासर चौराहा)
- श्रीगंगानगर रोड (बीछवाल बायपास)
- जयपुर रोड (जयपुर बायपास चौराहा)
- नौरंगदेसर–बीकानेर मार्ग
- बीकानेर–नोखा मार्ग
📍 सभा स्थल (पलाना) पहुंचने हेतु रूट चार्ट – दिशा अनुसार पूरा विवरण

🚗 गंगानगर रोड से:
बीकानेर – उदयरामसर – पलाना सभा स्थल
🚗 बीकानेर शहर से:
बीकानेर – भीनासर – उदयरामसर बायपास – पलाना
🚗 नागौर-नोखा की ओर से:
नोखा – भामटसर – जांगलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना
🚗 जोधपुर की ओर से:
किसनासर इन्टरसेक्शन (भारतमाला) – जांगलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना
🚗 हनुमानगढ़ की ओर से:
रासीसर इन्टरसेक्शन – भामटसर – जांगलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना
🚗 जयपुर/सीकर/रतनगढ़/सरदारशहर की ओर से:
नौरंगदेसर इन्टरसेक्शन – भारतमाला – रासीसर – भामटसर – जांगलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना
🚗 बीदासर/सालासर/सुजानगढ़ की ओर से:
जसरासर – साधासर – कुचोर आथूणी – नापासर – उदयरामसर – पलाना
🚗 कोलायत/जयसिंहदेसर/मगरा की ओर से:
पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना
🚗 पांचू की ओर से:
पांचू – किशनासर – जांगलू – पिथरासर – बरसिंहसर – पलाना
🅿️ पार्किंग व्यवस्था – 8 ब्लॉकों में वाहनों की पार्किंग
सभा स्थल के पास श्रीराम फूड मेगा पार्क, पलाना में 8 पार्किंग ब्लॉक बनाए गए हैं।
आगंतुकों से अपील है कि वाहन केवल निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें।
📢 जनहित में अपील
22 मई को NH-62 व अन्य बंद मार्गों पर न जाएं, वैकल्पिक रूट का उपयोग करें।
👉 आपका सहयोग ही प्रशासन को सुगम व्यवस्था बनाने में मदद करेगा।
✍️ यह जानकारी सभी तक ज़रूर पहुँचाएं।