NEXT 9 मई, 2025। भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के चलते पूरे देश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं जयपुर से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। वहीं श्रीडूंगरगढ़ में स्थिति बिल्कुल भिन्न दिखी, जहां पालिका की लापरवाही खुलकर सामने आई।
शुक्रवार रात को घोषित ब्लैक आउट के बावजूद स्ट्रीट लाइटें जलती रहीं और वाहन चालकों ने भी अपनी लाइट बंद करने की जिम्मेदारी नहीं समझी। पुलिस की सतर्कता तो नजर आई, लेकिन नगरपालिका की तैयारी सिर्फ कागजों तक सीमित रही। इससे पहले मॉकड्रिल के दौरान भी ऐसी ही लापरवाही देखी गई थी।
लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराज़गी जताते हुए लगातार स्ट्रीट लाइट जलने और प्रशासन की निष्क्रियता के खिलाफ आवाज़ उठाई। मीडिया हाउसों को भी लगातार कॉल्स और मैसेज मिलते रहे, जिससे साबित होता है कि जनता इस लापरवाही से चिंतित है।
यह स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि प्रशासन को सिर्फ आदेश जारी करने से ज्यादा, उनके क्रियान्वयन पर भी ध्यान देना होगा, ताकि आपात स्थिति में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।



