अब 16 सितम्बर तक मिल सकेगा मौका, बोर्ड को भी फॉर्म भरने की डेट आगे बढ़ानी पड़ी
NEXT 4 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक एडमिशन की डेट एक बार फिर बढ़ा दी गई है। शिक्षा विभाग ने तीसरी बार बदलाव करते हुए अब 16 सितम्बर तक एडमिशन लेने की छूट दी है। पहले यह अंतिम तिथि 30 अगस्त थी। इसके बाद 31 अगस्त को स्कूलों ने एडमिशन लेना बंद कर दिया था। अब नई तारीख घोषित होने से उन छात्रों को राहत मिलेगी जो अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए थे।
बोर्ड की परीक्षा फॉर्म डेट भी बढ़ी
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को भी इस कारण परीक्षा फॉर्म भरने की डेट आगे बढ़ानी पड़ी है। दरअसल, जब तक स्कूलों में एडमिशन पूरे नहीं होंगे, तब तक 10वीं और 12वीं के छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरवाना संभव नहीं है।
क्यों बढ़ रही हैं डेट्स?
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में स्कूलों की मान्यता से जुड़े प्रकरण अभी लंबित हैं। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों ने किसी अन्य संस्थान में एडमिशन नहीं लिया है। अगर समय रहते डेट नहीं बढ़ाई जाती तो ये बच्चे न तो एडमिशन ले पाते और न ही बोर्ड परीक्षा में शामिल हो पाते। यही कारण है कि विभाग को तीसरी बार लास्ट डेट आगे बढ़ानी पड़ी है।
अब अंतिम अवसर
हालांकि, अब विभाग ने साफ कर दिया है कि 16 सितम्बर के बाद तिथि बढ़ने की संभावना बेहद कम है। इसलिए स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करें और बच्चों का डेटा बोर्ड तक भिजवाएं।
नर्सरी से 8वीं तक पूरे साल एडमिशन
वहीं नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाओं में पूरे साल एडमिशन की सुविधा रहती है। इस स्तर पर किसी तरह की लास्ट डेट लागू नहीं होती। बच्चे जब भी स्कूल जाने योग्य उम्र में आते हैं, उन्हें प्रवेश दिया जा सकता है।