NEXT 27 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बहुजन समाज पार्टी की श्रीडूंगरगढ़ इकाई की बैठक अंबेडकर भवन में आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष बिंझाराम मेघवाल की अध्यक्षता और जॉन प्रभारी सीताराम मेघवाल के सान्निध्य में पार्टी की रीति-नीतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं को शाहूजी महाराज के विचारों से प्रेरणा लेकर दलित व पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से विधानसभा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें एडवोकेट ओमप्रकाश मोहरा को अध्यक्ष और प्रकाश गांधी को महासचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा सोनिया राजपुरोहित को उपाध्यक्ष, हरिराम बारूपाल को सचिव, खेराजराम मेघवाल को कोषाध्यक्ष, विजय कुमार नायक को संयोजक तथा चुत्रीलाल गांधी को सह संयोजक बनाया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी चम्पालाल देशप्रेमी विशिष्ट अतिथि और बंशीलाल प्रजापत अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समाज में एकजुटता बनाए रखने की अपील की।
विधानसभा प्रभारी कमल बापेऊ ने भाजपा और कांग्रेस को एक ही सिक्के के दो पहलू बताते हुए बसपा को सशक्त विकल्प बताया। बैठक में द्वितीय प्रभारी भैराराम पूनरासर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरचंद बाना, खेताराम गोयल, मूलराम, हरिराम लोढ़ेरा, विपिन मेघवाल, गोपाल ऊपनी, बजरंग प्रजापत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।