ट्रॉमा सेंटर और उप-जिला अस्पताल की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों और आमजन में आक्रोश, ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर दिया सांकेतिक धरना
NEXT 9 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ट्रॉमा सेंटर और उप-जिला अस्पताल की मांग को लेकर बीते 239 दिनों से उपखंड कार्यालय के बाहर धरनार्थी धरने पर बैठे हैं। सोमवार को इस आंदोलन को और धार देते हुए तहसील के समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों एवं शहर के सभी वार्डों में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया।

समंदसर में धरने के पश्चात आमजन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसे ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार एवं पटवारी निर्मल पारीक को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि श्रीडूंगरगढ़ की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां ट्रॉमा सेंटर और उप-जिला अस्पताल की स्वीकृति शीघ्र दी जाए।

धरनार्थियों ने ज्ञापन में बताया कि हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों ने आपसी सहमति से भूमि और आर्थिक सहयोग देने की बात पहले ही स्पष्ट कर दी है, लेकिन प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर टालमटोल की नीति के कारण अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, तो 16 जून को “ललकार रैली” के माध्यम से हजारों की भीड़ के साथ विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।