22 मई 2025 को पलाना (बीकानेर) की धरती पर गूंजा समर्थ भारत का स्वरूप
“जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया” – नरेंद्र मोदी
NEXT 22 मई, 2025। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार राजस्थान की वीरभूमि बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अब हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह केवल आक्रोश नहीं, बल्कि समर्थ भारत का रौद्र रूप है।

प्रधानमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब पाकिस्तान के साथ न बातचीत होगी, न व्यापार। यदि कोई बात होगी तो वह होगी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने की।

22 अप्रैल को हमला, 22 मिनट में जवाब
22 अप्रैल को आतंकियों द्वारा कश्मीर में निर्दोषों पर हमला करने के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने मात्र 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। मोदी ने गर्व से कहा, “हमने जो कहा, वो करके दिखाया।”

एटम बम की गीदड़ भभकी अब नहीं चलेगी
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अब परमाणु धमकियों से डरने वाला नहीं है। भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा। समय, तरीका और शर्तें सब भारत तय करेगा।

विकसित भारत का विज़न: सुरक्षा + समृद्धि
मोदी ने कहा कि मजबूत भारत के लिए सुरक्षा और समृद्धि दोनों जरूरी हैं। इस अवसर पर ₹26,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ।
देशभर के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर पहले की तुलना में 6 गुना अधिक खर्च किया जा रहा है।
राजस्थान में विकास की नई गाथा
प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में राजस्थान में ₹70,000 करोड़ से अधिक खर्च किए गए हैं। इस वर्ष रेल क्षेत्र में ₹10,000 करोड़ खर्च होंगे, जो 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है।
रिफाइनरी, इकोनॉमिक कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे और बिजली उत्पादन राजस्थान को औद्योगिक हब बना रहे हैं।
बीकानेरी स्वाद की विश्वव्यापी पहचान
बीकानेरी भुजिया और रसगुल्लों की मिठास अब वैश्विक स्तर पर पहचान बना रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की औद्योगिक नीतियों से बीकानेर को विशेष लाभ मिल रहा है।
राजस्थान को मिल रहा योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी और बताया कि राज्य में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों, चारों “जातियों” के लिए योजनाएं चल रही हैं।
- लखपति दीदी योजना में 7.8 लाख महिलाएं लाभान्वित
- लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बच्चियों के लिए ₹1.5 लाख का सेविंग बॉन्ड
- सरकारी नौकरियों में 4 लाख का लक्ष्य, अब तक 67 हजार नियुक्तियां पूरी
रेलवे का ऐतिहासिक विकास
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 34,000 किमी नई रेल पटरियां बनीं और 47,000 किमी का विद्युतीकरण हुआ। छोटे-मंझले स्टेशनों को पहली बार बड़े पैमाने पर विकसित किया जा रहा है।