NEXT 13 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। शनिवार को न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सहमति और समझौते के आधार पर 164 मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान न्यायालय ने 2 करोड़ 76 लाख 96 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तालुका विधिक सेवा समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष एवं एसीजेएम हर्ष कुमार ने की।
लोक अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी, सिविल, वसूली, भरण-पोषण, चेक बाउंस, किराया और बंटवारा जैसे प्रकरणों का निस्तारण हुआ।
बार संघ मीडिया प्रवक्ता एडवोकेट पुखराज तेजी ने बताया कि
- बिजली, पानी, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड व अन्य बिलों से जुड़े 8 मामले
- धन वसूली के 69 मामले
- राजीनामा योग्य फौजदारी के 38 मामले
- चेक बाउंस के 28 मामले
- सिविल प्रकृति के 9 मामले
- भरण-पोषण से संबंधित 12 मामले
का निस्तारण किया गया।
इनमें से 164 मामलों में 27696000 रुपए से अधिक की राशि के भुगतान आदेश पारित किए गए।
बड़ी संख्या में पक्षकार और अधिकारी रहे मौजूद

लोक अदालत में बैंक, राजस्व, बिजली, जलदाय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, अधिवक्ता और बड़ी संख्या में पक्षकार मौजूद रहे।
इस दौरान बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, गोपाल पारीक, अभियोजन अधिकारी सपन कुमार, एडवोकेट सुखदेव व्यास सहित कोर्ट स्टाफ रामावतार प्रजापत, जितेंद्र रंगा, शुभम स्वामी, जगदीश जांगू, मालचंद स्वामी, गणेश, सुमित जाखड़ कुलदीप ने सेवाएं दीं।