NEXT 23 मार्च, 2025। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के तहत राजस्थान के प्रगतिशील किसानों को नवीन कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन तकनीकों का प्रशिक्षण दिलाने की योजना के तहत बीकानेर जिले के 40 युवा प्रगतिशील किसान अंतर्राज्यीय प्रशिक्षण के लिए पंजाब रवाना हुए।

शनिवार को कृषि भवन से आत्मा परियोजना निदेशक ममता और सहायक निदेशक कृषि सुरेंद्र मारू ने दल को हरी झंडी दिखाकर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के लिए रवाना किया। यह सात दिवसीय प्रशिक्षण (23-29 मार्च) तक चलेगा, जिसमें किसान संरक्षित खेती एवं पॉलीहाउस तकनीक पर विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
संरक्षित खेती की व्यापक संभावनाएँ
कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि बीकानेर जिले में पॉलीहाउस खेती की व्यापक संभावनाएं हैं। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पॉलीहाउस स्थापना पर अनुदान दिया जाता है।
- सामान्य किसानों को 50% तक अनुदान
- अनुसूचित जाति/जनजाति किसानों को 70% तक अनुदान
- अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु एवं सीमांत किसानों को 95% तक अनुदान
बीकानेर के किसान पॉलीहाउस में खीरे की खेती से अच्छा लाभ कमा रहे हैं, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीक अपनाने की प्रेरणा मिल रही है।
प्रशिक्षण दल के साथ अधिकारी भी रवाना
प्रशिक्षण दल के प्रभारी राकेश कुमार (सहायक कृषि अधिकारी, कोलायत) एवं सह प्रभारी ओमप्रकाश कुलरिया (कृषि पर्यवेक्षक, श्रीडूंगरगढ़) किसानों के साथ प्रशिक्षण के लिए गए हैं। कार्यक्रम में कृषि विभागीय अधिकारी आनंद हटीला, देवेंद्र सिंह, भंवर पंचार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जंगबीर बेनीवाल सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।