बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष पद के लिए विमल भाटी ने सौंपा आवेदन
NEXT 10 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के संगठन सृजन अभियान के तहत शुक्रवार को कांग्रेस पर्यवेक्षक राजेश लिलोठिया श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। उन्होंने तेजा मंदिर परिसर में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से सुझाव लिए।
बैठक के दौरान बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष पद के लिए विमल भाटी ने भी अपना आवेदन पर्यवेक्षक को सौंपा।
इस मौके पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, बिशनाराम सियाग, मदन गोपाल मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम सिद्ध, सूडसर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम भादू, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा सहित अनेक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।















