NEXT 22 मार्च, 2025। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर बीकानेर रेंज के आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सागर के निर्देशन में जिलेभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार रात श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कितासर बॉर्डर और हाईवे पर विशेष अभियान के तहत प्रत्येक वाहन की गहन जांच की जा रही है।

बीकानेर से दो विशेष पुलिस टीमें जांच अभियान के लिए भेजी गई हैं। डिओ रामस्वरूप ने बताया कि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अभियान के तहत ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरटेकिंग और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस द्वारा वाहन चालकों को समझाइश दी जा रही है, साथ ही नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
