NEXT 26 मार्च 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में स्थित एक सोलर प्लांट में तोड़फोड़ और चोरी की घटना सामने आई है। ठेकेदार नागेंद्रसिंह शेखावत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 25 मार्च की रात करीब 10 बजे कुछ व्यक्तियों ने प्लांट में घुसकर निर्माण कार्य को नुकसान पहुंचाया और वहां रखा सीमेंट व अन्य सामग्री चोरी कर ली।
शेखावत के अनुसार, यह सोलर प्लांट ग्राम कीतासर बीदावतान में स्थित है, जिसे उनकी कंपनी ने 2.21 हेक्टेयर जमीन लीज पर लेकर विकसित किया है। निर्माणाधीन चारदीवारी और अन्य सामान को नुकसान पहुंचाने के आरोप नरेशसिंह व विक्रमसिंह पर लगाए गए हैं। ठेकेदार ने यह भी बताया कि आरोपियों ने फोन कर उन्हें धमकी दी और भविष्य में और भी नुकसान पहुंचाने की चेतावनी दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नागेंद्रसिंह शेखावत की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मामला दर्ज कर जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल बलवीरसिंह को अनुसंधान सौंपा गया है।