#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

गांव रिड़ी से अल्ताफ खान लापता, परिजन बेहाल, आसमानी टीशर्ट और काले पायजामे में आखिरी बार देखा गया

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 27 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव रिड़ी निवासी 15 वर्षीय अल्ताफ खान गुरुवार सुबह 8 बजे से लापता है। परिजनों ने बताया कि अल्ताफ आखिरी बार घर से निकला था, उस वक्त उसने आसमानी रंग की टीशर्ट और काले रंग का पायजामा पहन रखा था। उसके पास महज़ 200 रुपये थे। तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चला है।

पिता मुनी खान और दादा ईब खान ने बताया कि अल्ताफ खान किसी से न उलझता था, न ही कोई मानसिक तनाव में था। अचानक इस तरह गायब हो जाना पूरे परिवार को परेशान कर रहा है।

परिजन और ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अल्ताफ खान दिखाई दे, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दें।

📞 संपर्क: 98290 57337

आपसे निवेदन है कि यदि आपने अल्ताफ को कहीं देखा है या उसकी कोई जानकारी है, तो तत्काल संपर्क करें। एक छोटी-सी सूचना किसी परिवार को राहत दे सकती है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 प्रतिभाओं को मिला मंच, राज्यमंत्री सुथार बोले – एकजुट होकर समाज के लिए करें काम🟢 बालिका छात्रावास के लिए समाज ने खोला दिल, एक ही बैठक में 5 लाख से ज्यादा सहयोग की घोषणाएं🟢 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों की रैली, बेनीसर में विधायक ने किया GSS का शिलान्यास, बोले- अब नहीं झेलनी पड़ेगी वोल्टेज की मार🟢 श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बारिश बनी आफत, देखें फोटो🟢 तेरापंथ युवक परिषद का शपथ ग्रहण समारोह और मंत्र दीक्षा कार्यशाला सम्पन्न🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे