NEXT 27 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र के गांव रिड़ी निवासी 15 वर्षीय अल्ताफ खान गुरुवार सुबह 8 बजे से लापता है। परिजनों ने बताया कि अल्ताफ आखिरी बार घर से निकला था, उस वक्त उसने आसमानी रंग की टीशर्ट और काले रंग का पायजामा पहन रखा था। उसके पास महज़ 200 रुपये थे। तब से अब तक उसका कोई पता नहीं चला है।
पिता मुनी खान और दादा ईब खान ने बताया कि अल्ताफ खान किसी से न उलझता था, न ही कोई मानसिक तनाव में था। अचानक इस तरह गायब हो जाना पूरे परिवार को परेशान कर रहा है।
परिजन और ग्रामीणों ने आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अल्ताफ खान दिखाई दे, तो तुरंत नीचे दिए गए नंबर पर सूचना दें।
📞 संपर्क: 98290 57337
आपसे निवेदन है कि यदि आपने अल्ताफ को कहीं देखा है या उसकी कोई जानकारी है, तो तत्काल संपर्क करें। एक छोटी-सी सूचना किसी परिवार को राहत दे सकती है।