NEXT 1 जुलाई, 2025। ट्रॉमा सेंटर कैजुअल्टी में मंगलवार को डॉक्टर्स डे का आयोजन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर की ओर से किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. एल. के. कपिल (प्रभारी कैजुअल्टी) और श्रवण जल (नर्सिंग प्रभारी) ने किया।

इस अवसर पर डॉक्टरों और नर्सिंग ऑफिसर्स ने मिलकर केक काटा और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। आयोजन में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत बीकानेर के जिला अध्यक्ष श्योपत गोदारा, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. आशिफ, बलवीर सिंह, राजविंदर कौर, गजराज जल, रवि आचार्य, असलम खान, मुकेश, दुष्यंत सहित अनेक कार्मिक मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष श्योपत गोदारा ने कहा कि डॉक्टर्स डे देश के महान चिकित्सक व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. विधान चंद्र राय की स्मृति में हर वर्ष 1 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन डॉक्टरों की समाजसेवा और समर्पण को सम्मान देने का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. एल. के. कपिल ने सभी नर्सिंग ऑफिसर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया और चिकित्सकों के सहयोग की सराहना की।