NEXT 1 मार्च, 2025। आज के दौर में जहां लोग छोटी-छोटी चीजों के लिए स्वार्थी हो जाते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी ईमानदारी से समाज में मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। ऐसा ही एक प्रेरणादायक उदाहरण ऑटोचालक मुनीराम जाखड़ ने पेश किया।
शुक्रवार को मुनीराम जाखड़ को श्याम जी मंदिर, आडसर बास के पास एक मोबाइल फोन मिला। बिना देर किए उन्होंने सेवादार आनंद जोशी से संपर्क किया और मोबाइल के असली मालिक की जानकारी जुटाने का प्रयास किया। पता चला कि यह मोबाइल धनराज नाई (भादासर) का था, जो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है।

मुनीराम जाखड़ और आनंद जोशी के प्रयासों से धनराज से संपर्क किया गया और उन्हें उनका मोबाइल लौटा दिया गया। खोया हुआ मोबाइल पाकर धनराज के चेहरे पर खुशी लौट आई। उन्होंने ईमानदारी और सहयोग के लिए मुनीराम जाखड़ और आनंद जोशी का दिल से आभार व्यक्त किया।