NEXT 8 फरवरी, 2025। उपखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्त्वपूर्ण बैठक उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक निकेत पारीक सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग और नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सार्वजनिक निर्माण विभाग (एनएच), खंड चूरू के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र में एनएच 11 पर क्षतिग्रस्त सर्किल की मरम्मत करवाई जाए और बारिश के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अवैध कट और टूटी तारबंदी को 10 मार्च तक ठीक करवाने का आदेश दिया गया।
सड़क सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय
सड़क मरम्मत एवं सुधार: राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैजर्ड मार्कर, जेब्रा लाइन मार्किंग, स्थायी डिवाइडर निर्माण, रोड मार्किंग और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए।
रोड लाइट एवं दुर्घटना रोकथाम: सड़क पर बंद स्ट्रीट लाइट्स को दुरुस्त करने और आवारा पशुओं की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण हटाने की सख्ती: श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में अवैध ठेले, दुकानें, खड़े वाहन और अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया गया।
नगरपालिका क्षेत्र में सफाई: राष्ट्रीय राजमार्ग और बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को नियमित करने के निर्देश दिए गए।
ग्रामीण सड़कों की मरम्मत: शेरूणा-सूडसर सड़क और अन्य ग्रामीण सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
कृषि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा: खेतों से सड़क पर आने वाले पानी के बहाव को रोकने और बिना अनुमति सड़क क्षतिग्रस्त करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
ट्रैफिक नियंत्रण: ट्रैफिक जाम कम करने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड एवं अन्य सुरक्षा संकेत लगाने के निर्देश दिए गए।
एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि बैठक में सहायक अभियंता मुकेश , सार्वजनिक निर्माण विभाग (एनएच), चूरू, रामनिवास सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, श्रीडूंगरगढ़, अविनाश शर्मा अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़, एएसआई श्रीडूंगरगढ़ एवं शेरूणा थानाधिकारी पवन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए बैठक का समापन किया गया।