NEXT 13 फरवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने FRS (Facial Recognition System) और eKYC प्रक्रिया में आ रही समस्याओं को लेकर विधायक कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत इन कार्यों को पूरा करने में आने वाली विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कतों को उजागर किया।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन अत्यधिक निम्न गुणवत्ता के हैं और आधुनिक ऐप्स को सपोर्ट नहीं करते। अधिकांश मोबाइल फोन खराब हो चुके हैं, लेकिन नए फोन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसके अलावा, पोषण ट्रैकर ऐप को रोजाना अनइंस्टॉल और रीइंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है, जो पुराने फोन पर संभव नहीं है। कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि बिना 5G समर्थित मोबाइल फोन के FRS और eKYC की प्रक्रिया पूरी करना कठिन है।

इसके अलावा, कार्यकर्ताओं ने विभाग द्वारा मोबाइल रिचार्ज के लिए राशि न दिए जाने की शिकायत भी की, जिससे ऑनलाइन कार्य करना मुश्किल हो रहा है। पोषाहार वितरण में अनियमितता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और अन्य समुदाय आधारित कार्यक्रमों की प्रोत्साहन राशि का लंबे समय से लंबित रहना भी प्रमुख समस्याओं में शामिल है।

कार्यकर्ताओं ने विधायक सहित अधिकारियों से इन समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की, ताकि वे अपने कार्य को सुचारू रूप से और तनाव मुक्त होकर कर सकें।
इस दौरान गंगा स्वामी, सुमित्रा, शोबा, संजू शर्मा, माया देवी, शांत, सुमन वर्मा, सुमित्रा, रामकन्या, तारा, केदारी, शांतीदेवी, सुमन, फूलां, भूरीदेवी, सावित्री, मांगी सहित 40 से अधिक महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।