NEXT 2 अक्टूबर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव और नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख बुधवार को जयपुर पहुंचीं। यहां उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा से मुलाकात की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस नेताओं ने भी डोटासरा को बधाई दी। अंजू पारख ने कहा कि गोविंदसिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस संगठन लगातार मजबूत हो रहा है और कार्यकर्ता जनता के मुद्दों को लेकर पूरी निष्ठा से काम कर रहे हैं।
मुलाकात के दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



















