NEXT 19 फरवरी, 2025। आज बजट में वित्त मंत्री दियाकुमारी द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र को कितना कुछ मिला, यह हम जानते हैं NEXT के साथ।
आज के बजट में नए औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की गई। जिससे क्षेत्र की प्रगति को नए पंख लगेंगे।
शहरी जल योजना सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 80 करोड़ रुपए की घोषणा। जिससे पेयजल की किल्लत से राहत मिलने की उम्मीद है।
33 केवी जीएसएस हेमासर व डेलवा में बनवाने की घोषणा हुई। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त बिजली मिल पायेगी।
ठुकरियासर से लिखमादेसर- कुन्तासर- धीरदेसर चोटियां होते हुए कीतासर भटियां तक 22.80 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी लागत 23 करोड़ रुपए आएगी।
एनएच- 11 जालबसर से उदरासर, आडसर, लाछड़सर सीमा एसएच-6 तक 51 किलोमीटर सड़क बनवाई जाएगी। इस पर 51 करोड रुपए लागत आएगी।
कुचोर अथुनी से एसएच- 20 बी फांटा होते हुए खेराज भोमिया गौशाला तक 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इसकी लागत 6 करोड़ 30 लाख रुपए आएगी।
बिग्गाबास रामसरा से रुस्तम धोरा तक 8.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। इस पर एक करोड रुपए व्यय होंगे।
बजट में पांच ट्यूबवेल बनाने की घोषणा हुई है।
पैंतीस सौ से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व ओपन जिम का निर्माण करवाया जाएगा।
इसके साथ ही अन्य और विशेष सौगातें भी राज्य के साथ हमें मिलेंगी।
पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय 10 % बढाया गया है।
ग्रीन बजट के तहत 27854 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
खाद्य सुरक्षा में 10 लाख नए परिवारों को जोड़ा जाएगा।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 लाख रुपये की लागत से विधायक जनसुनवाई केंद्र बनवाये जाएंगे। हर विधायक को लैपटॉप मिलेगा।
30 लाख किसानों को 25000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण दिया जाएगा।


