#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सातलेरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 24 जनवरी, 2025। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में आज वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जैसलसर की प्रशासक रामप्यारी देवी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में CBEO ओमप्रकाश प्रजापत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और क्षेत्र के अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं।


भामाशाहों का सम्मान
विद्यालय के विकास में सहयोग देने वाले भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। विद्यालय के खेल मैदान के लिए आधा बीघा भूमि दान करने वाले श्रवण राम जाखड़ का शॉल, साफा, माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया। इसके अलावा, विद्यालय को नगद राशि दान करने वाले रामकिशन जाखड़ और एसएमसी अध्यक्ष नंदलाल तावणियां को भी सम्मानित किया गया।


विद्यालय के होनहारों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर गत वर्ष के बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो दिए गए। एसएमसी अध्यक्ष नंदलाल तावणियां ने बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार दिए।
विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणाएं
बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई। विद्यालय टॉपर को हवाई यात्रा देने की गोपाल जाखड़ द्वाराघोषणा की गई। जाखड़ ने 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए हवाई यात्रा की घोषणा की। इसके अलावा, 75% और 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए नगद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई।


प्रेरक उद्धारण और आभार
मुख्य अतिथि ओमप्रकाश प्रजापत ने ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को दान देने की सराहना की और विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत जैसलसर की प्रशासक रामप्यारी देवी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। प्राचार्य नौरतमल शर्मा ने सभी भामाशाहों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।


इस कार्यक्रम का मंच संचालन नूजल इस्लाम काजी ने किया।
सातलेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में खुमाराम जाखड़, खेताराम जाखड़, हुकमाराम जाखड़, लिछमण राम जाखड़, रामेश्वर जाखड़, भगवाना राम तावणियां, साँवर मल तावणियां, श्रीभगवान, खुमाराम मेघवाल, गौरीशंकर तावणियां, मोतीलाल तावणियां, नंदलाल शर्मा, पन्नाराम भुंवाल, खींयाराम तरड़, ओमसिंह, जगदीश प्रसाद कत्थक, भँवर लाल लिखाला, भागीरथ मेहरा, बीरमाराम मेहरा, किशन लाल मेघवाल, लिखमाराम, चिमनाराम मेहरा, श्रवण मेघवाल, केशरीसिंह, कानाराम जाखड़, बख्ताराम, महावीर सिंह, मालाराम लिखाला, मोहन लाल, डॉ. रोशनी गोस्वामी (आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी) सहित सैंकड़ों ग्रामीण और विद्यालय स्टाफ में मुकेश कुमार, सुरेश कुमार,  अमरचंद, लल्लूराम, नीलम कंवर, वन्दना, सुमन, अनुराधा और पूजा मौजूद रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ थाने के कांस्टेबल नरेंद्र सिंह राठौड़ बने ‘बेस्ट कांस्टेबल ऑफ द मंथ’, साहसिक कार्यों के लिए मिला सम्मान🟢 मोमासर में एबीवीपी की नई नगर इकाई गठित, रामकरण नायक को सौंपी गई कमान🟢 श्रीडूंगरगढ़: बीएलओ प्रशिक्षण शिविर आयोजित, फार्म और ऐप से जुड़ी दी जानकारी🟢 हनुमान धोरा व कालूबास में चला सघन वृक्षारोपण अभियान: विधायक सारस्वत बोले- हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए🟢 विशेष दिव्यांग स्कूटी पलटी, युवक गंभीर घायल, बीकानेर रेफर🟢 राजकीय एम.एस. कन्या महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित🟢 “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान की गूंज: जयपुर में वृक्षारोपण, प्रदेशवासियों की समृद्धि की कामना