NEXT 27दिसम्बर, 2024। श्रीडूंगरगढ़ में तेजी से प्रसारित हो रहे News Excellent Today (NEXT) के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित हुआ है। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अंतर्गत आने वाले ट्रेड मार्क रजिस्टर्ड विभाग में NEXT को ट्रेड मार्क हासिल हो गया है। यह पहला मौका है जब कस्बे के किसी न्यूज पोर्टल का पंजीकरण हुआ है। जो NEXT के लिए बेहद खास है। इस उपलब्धि के बाद कस्बे सहित जिलेभर के पाठकों को और समुचित खबरें समय पर उपलब्ध होगी।
NEXT के एडिटर और सीनियर जर्नलिस्ट ने बताया कि हमारी टीम कस्बे के पाठकों के लिए खबरों के साथ मंत्रालय में पंजीकरण के लिए सरकारी औपचारिकताएं पूरी करने की जद्दोदहद में लगी हुई थी। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पूरे होने के बाद विभाग ने इसे स्वीकृत कर NEXT को ट्रेड मार्क के लिए मंजूरी दे दी।
NEXT टीम ने कहा कि अब हमारी टीम और निष्ठा के साथ पाठकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खबरों के साथ जरूरी जानकारियां समय पर उपलब्ध करवागी। हम पाठकों को विश्वास दिलाते है कि आने वाले समय में NEXT अपने पाठकों के हित में कई बेहतरीन प्रयोग करेगा। NEXT टीम ने अपनी इस उपलब्धि को अपने पाठकों को समर्पित किया है।
इस मौके पर क्षेत्र के राजनेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवावर्ग और अन्य लोगों ने NEXT की पूरी टीम को बधाई दी।
NEXT के नाम एक और कीर्तिमान स्थापित, पाठकों के लिए गौरवपूर्ण खबर

Published on:
