ऊपनी, कल्याणसर नया व जाखासर शिविरों में पहुंचे अधिकारी, मौके पर ही दिए समाधान के निर्देश
पौधरोपण, पोषण किट वितरण, खाता विभाजन और ढीले तार कसवाने जैसे कार्य हुए मौके पर
NEXT 28 जून, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आयोजित शिविरों में प्रशासनिक सक्रियता देखने को मिली। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा व एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने ग्राम पंचायत ऊपनी, कल्याणसर नया और जाखासर शिविरों का औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त ने किया पौधरोपण, किसानों को बांटे सॉयल हेल्थ कार्ड

संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने ऊपनी और कल्याणसर नया शिविरों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड वितरित करते हुए कृषि विभाग से परामर्श लेकर खेती की पद्धतियों में सुधार करने को कहा।
उन्होंने ऊपनी में टीबी रोगियों को पोषण किट भी सौंपी और उद्यानिकी विभाग की योजनाओं की स्वीकृतियां किसानों को मौके पर प्रदान की। इसके साथ ही मौके पर ही तहसीलदार से खाता विभाजन करवाया गया।

एसडीएम उमा मित्तल ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविर में सहमति से दो राजस्व गांवों को जोड़ने वाला एक रास्ता भी स्वीकृत किया गया, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा।
एडीएम ने दिए टंकी सफाई, जलभराव व ढीले तारों के समाधान के निर्देश

एडीएम रामावतार कुमावत ने ऊपनी शिविर में राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि न्यायालयों से प्राप्त सभी नोटिस शिविर स्थल पर लाकर उनकी तामील सुनिश्चित की जाए। जलदाय विभाग को गांव की टंकियों की सफाई करवाने और ई-मित्र सेवाओं की सूची शिविर स्थल पर प्रदर्शित करने को कहा गया।
बाना गांव में बरसात के दौरान पानी भरने की शिकायत पर एडीएम ने उपखंड अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
कल्याणसर नया में खेत का रास्ता खुलवाया, बिजली विभाग को लगाई फटकार

कल्याणसर नया में एक किसान की शिकायत पर खेत का रास्ता मौके पर ही खुलवाया गया। एडीएम ने पटवारी को मौका निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा।
11 केवी लाइन के ढीले तारों पर गंभीरता दिखाते हुए विद्युत विभाग को तत्काल सुधार कार्य पूरा कर रिपोर्ट देने को कहा गया। वन विभाग को शिविर स्थल पर ही पौधों का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जाखासर में पीएचईडी अधिकारी नदारद, नोटिस जारी करने के निर्देश

जाखासर शिविर में एडीएम को पीएचईडी विभाग से सिर्फ एक हेल्पर मौजूद मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए अधीक्षण अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही पंचायत को गांव में जमा बरसाती पानी की तत्काल निकासी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
शिविरों में रहे ये अधिकारी मौजूद

निरीक्षण के दौरान एसडीएम उमा मित्तल, बीडीओ मनोज धायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन को घर के पास ही सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाना है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर लाभार्थी तक राहत पहुंचे।