NEXT 22 मार्च, 2025। प्रदेश के निजी स्कूलों में शिक्षा के अधिकार (RTE) कानून के तहत निःशुल्क शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने आरटीई सीटों पर प्रवेश के लिए शिड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल रखी गई है।
9 अप्रैल को लॉटरी जारी
शिक्षा विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल को एनआईसी द्वारा लॉटरी जारी की जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल के बीच अभिभावकों को संबंधित स्कूल में दस्तावेज़ जमा करवाने होंगे। इसी अवधि में विद्यालय चयन के क्रम में बदलाव भी किया जा सकेगा।
दस्तावेज़ सत्यापन और सुधार प्रक्रिया
- 9 से 21 अप्रैल तक स्कूल दस्तावेज़ों की जांच करेंगे।
- 22 अप्रैल को एनआईसी द्वारा दस्तावेज़ों का ऑटो वेरिफिकेशन होगा।
- 9 से 24 अप्रैल तक अभिभावक अपने दस्तावेजों में सुधार करवा सकते हैं।
- 28 अप्रैल तक स्कूल सभी आवेदन पत्रों की पुनः जांच करेंगे।
- 5 मई तक सीबीईओ उन आवेदन पत्रों की जांच करेंगे, जिन्हें स्कूलों ने अस्वीकार कर दिया है।
9 मई को पहली चयन सूची जारी
पहली चयन सूची 9 मई को जारी होगी, जबकि दूसरी सूची 16 जुलाई से 5 अगस्त के बीच जारी की जाएगी। 31 अगस्त तक सभी विद्यार्थियों का प्रवेश पूरा कर लिया जाएगा।