राज्य, जिला और पंचायत समिति स्तर पर दिए जाएंगे पुरस्कार, हर स्तर पर मिलेगी अलग-अलग राशि
NEXT 25 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। आत्मा योजना के तहत 2025-26 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।
पंचायत समिति स्तर पर हर क्षेत्र (कृषि, बागवानी, पशुपालन, जैविक खेती, प्रसंस्करण) से 1-1 किसान का चयन होगा।
हर पंचायत समिति से चुने गए किसानों में से जिले स्तर पर 10 सर्वश्रेष्ठ किसान, और
सभी जिलों से राज्य स्तर पर 10 किसानों का चयन किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में मिलेगा पुरस्कार
- परंपरागत खेती
- उद्यानिकी
- पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन
- जैविक व नवाचारी खेती
- कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन
पुरस्कार राशि
- पंचायत समिति स्तर: ₹10,000
- जिला स्तर: ₹25,000
- राज्य स्तर: ₹50,000
महत्वपूर्ण शर्त: पहले आत्मा योजना से पुरस्कार ले चुके किसान आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
आवेदन कैसे करें
फार्म सहायक कृषि अधिकारी के माध्यम से भरकर कृषि भवन, सांगलपुरा बस स्टैंड के सामने स्थित उप निदेशक कृषि कार्यालय में जमा करवाना होगा।
परियोजना निदेशक (आत्मा) मदन लाल ने बताया कि सभी किसानों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे आवेदन करें और अपने नवाचारों से दूसरों को भी मार्ग दिखाएं।