NEXT 17 जून, 2025। राजस्थान सरकार की बजट घोषणा के तहत मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना-2025 के लिए विशेष योग्यजनों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक आवेदक 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि यह योजना राज्य के उन विशेष योग्यजन छात्रों एवं रोजगाररत व्यक्तियों के लिए है, जो राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन जमा करना अनिवार्य है। जिन आवेदकों के आवेदन पत्रों में दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें संबंधित ई-मित्र की एसएसओ आईडी व पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना भेजी जा चुकी है।
ऐसे आवेदक आक्षेपपूर्ति कर 27 जून तक अपना आवेदन संबंधित जिला कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजें, ताकि उनके आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।