NEXT 14 फरवरी, 2025। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गैर सरकारी विद्यालयों की नवीन मान्यता, क्रमोन्नति, अतिरिक्त संकाय, विषय अथवा माध्यम परिवर्तन, स्थान परिवर्तन, प्रबंधन हस्तांतरण एवं अन्य बोर्डों से संबद्धता हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से 14 मार्च तक सामान्य शुल्क तथा 15 से 31 मार्च तक विलंब शुल्क के साथ पीएसपी पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि इस वर्ष अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 2 वर्ष कर दी गई है। इसके अलावा, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए आवश्यक कक्षा-कक्षों की संख्या में दो कक्षों की कमी की गई है। अब माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के लिए 12 कक्षा-कक्ष तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 14 कक्षा-कक्ष अनिवार्य होंगे।
गैर सरकारी विद्यालयों की मान्यता व क्रमोन्नति के लिए आवेदन आमंत्रित

Published on:
