NEXT 26 नवम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपभोक्ता मामले विभाग ने कंज्यूमर केयर अवार्ड योजना के लिए आवेदन मांग लिए हैं। विभाग इसका उद्देश्य उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा, जागरूकता बढ़ाने और उपभोक्ता आंदोलन को जनभागीदारी से मजबूत करना बता रहा है।
संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी संदीप गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर शुरू हुई यह योजना प्रधानमंत्री की कंज्यूमर केयर अवधारणा पर आधारित है। इसके जरिए प्रदेश में उपभोक्ता न्याय, प्रतितोष, नवाचार और रिसर्च जैसे क्षेत्रों में काम करने वालों को बढ़ावा मिलेगा।
कौन कर सकता है आवेदन
गौड़ के अनुसार राज्य का कोई भी स्थाई निवासी, राजकीय कर्मचारी, स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन, शिक्षण संस्थान, महिला संगठन या आमजन, जिन्होंने उपभोक्ता हितों से जुड़े क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हों, आवेदन कर सकते हैं।
इनमें शामिल हैं-
- उपभोक्ता संरक्षण, न्याय, प्रतितोष से जुड़े कार्य
- उपभोक्ता शिक्षा, प्रकाशन, रिसर्च व नवाचार
- कानूनों/नियमों के प्रवर्तन में योगदान
- शिकायत निवारण में विशेष प्रयास
- प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता
कितना मिलेगा पुरस्कार
योजना में कुल 5 नकद पुरस्कार रखे गए हैं-
- राजकीय एवं स्वायत्तशासी श्रेणी: 5 लाख रुपए का एक अवार्ड
- संस्थागत श्रेणी: 2 लाख रुपए का एक अवार्ड
- व्यक्तिगत श्रेणी: 51 हजार रुपए के तीन अवार्ड
सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ ताम्रपत्र और प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
योजना की पूरी जानकारी और आवेदन का गूगल फॉर्म विभाग की वेबसाइट
consumeraffairs.rajasthan.gov.in
पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए किसान भवन, द्वितीय तल स्थित संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी कार्यालय, बीकानेर में कार्यालय समय के दौरान संपर्क कर सकते हैं।














