NEXT 18 मार्च, 2025। अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2025-26 की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस सहायक (क्लर्क), स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन (10वीं पास व 8वीं पास) सहित विभिन्न पदों के लिए 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकता है।
जून में होगी लिखित परीक्षा
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित होगी, जो जून 2025 में प्रस्तावित है। सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा।
इन जिलों के अभ्यर्थियों के लिए विशेष जानकारी
बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनू और श्रीगंगानगर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच से संबंधित जानकारी झुंझुनू सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अलग से जारी की जाएगी।
बोनस अंक का प्रावधान
भर्ती प्रक्रिया में राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों, एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों एवं आईटीआई पास अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे।
भर्ती से संबंधित अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।