NEXT 23 फरवरी, 2025। बीकानेर के युवा अभिनेता और निर्देशक हरीश महर्षि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं। वे अरावली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और एक्शन ऑन द साइड के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस अनोखी प्रतियोगिता में 48 घंटे के भीतर लॉटरी द्वारा दिए गए विषय पर फिल्म निर्माण की चुनौती दी जाती है।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों की टीमें भाग ले रही हैं और भारत से केवल हरीश महर्षि इसमें अपनी प्रविष्टि के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी लघु फिल्म का निर्माण दीपा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है। इसमें हरीश महर्षि मुख्य भूमिका निभाने के साथ निर्देशन की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। फिल्म में मोनिका गौड़, पारितोष झा, हनूषा राजावत और रमन शर्मा अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी ज़ैन इमाम और यूसुफ खान ने की है, जबकि इस्माइल आज़ाद ने इसकी कहानी लिखी है।
साहित्यकार रवि पुरोहित ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग आज बीकानेर में शुरू हुई। हरीश महर्षि इससे पहले राजस्थानी फिल्म ‘चिम्पूड़ो’ सहित कई शॉर्ट फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अपने अभिनय और निर्देशन की प्रतिभा दिखा चुके हैं।
गौरतलब है कि हरीश महर्षि प्रसिद्ध साहित्यकार सीताराम महर्षि के पौत्र हैं। फिल्म के मुहूर्त पर शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अरावली इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल: बीकानेर के हरीश महर्षि करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

Published on:
