#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

खरीफ की फसलों पर कातरा कीट का हमला: श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कृषि विभाग की टीम ने किया रैपिड रोविंग सर्वे, किसानों को सतर्क रहने की सलाह

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में खरीफ की प्रमुख फसलों ग्वार, बाजरा, मोठ और मूंगफली में कातरा कीट का प्रकोप देखा गया है। कीट प्रकोप की सूचना मिलते ही कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम ने खेतों में पहुंचकर रैपिड रोविंग सर्वे किया। कई गांवों में फसलों पर कातरा कीट का असर सामने आया है, जिसे देखते हुए विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए तत्काल नियंत्रण उपाय अपनाने को कहा है।

संयुक्त टीम ने किया प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ऊपनी, गुसाईंसर, जसरासर और रोही क्षेत्र के खेतों में कातरा कीट के प्रकोप का सर्वे किया गया। इस रैपिड रोविंग सर्वे टीम में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, एसकेआरएयू के वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डॉ. वीर सिंह यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. एम.एल. रेगर, सहायक निदेशक रघुवरदयाल सुथार, कृषि अधिकारी रामनिवास गोदारा और सहायक कृषि अधिकारी हितेश जांगिड़ शामिल थे। टीम ने किसानों से बातचीत कर फसलों की स्थिति जानी और नियंत्रण के सुझाव दिए।

कैसे फैलता है कातरा कीट?

संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि कातरा कीट मानसून की पहली अच्छी बारिश के बाद जमीन से निकलता है और प्रकाश की ओर आकर्षित होता है। मादा पतंगा एक बार में 600 से 700 अंडे देती है, जो पत्तियों की निचली सतह पर रखे जाते हैं और पोस्त के बीज जैसे पीले रंग के होते हैं। 2 से 3 दिन में इनसे लटें (सूंडियां) निकलती हैं, जो पौधों की पत्तियां खाकर उन्हें नष्ट कर देती हैं। समय रहते नियंत्रण नहीं किया गया तो यह कीट पूरी फसल बर्बाद कर सकता है।

कृषि विभाग ने जारी की नियंत्रण हेतु एडवाइजरी

कृषि विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में किसानों को शुरुआती अवस्था में ही कीट नियंत्रण के उपाय अपनाने को कहा गया है।

प्रकाश पाश क्रिया से करें पतंगों का नियंत्रण

बारिश के बाद पतंगे प्रकाश की ओर आकर्षित होते हैं। ऐसे में खेतों की मेड़ों, चारागाहों और आसपास लालटेन, गैस लाइट या बिजली का बल्ब जलाएं और उसके नीचे मिट्टी के तेल मिला पानी रखें। इस पद्धति से पतंगे जलकर या डूबकर नष्ट हो सकते हैं।

छोटी अवस्था की लटों पर करें दवा का छिड़काव

जब लटें प्रारंभिक अवस्था में हों, तब खेत और आसपास के जंगली पौधों पर क्यूनालफॉस 1.5% चूर्ण की 6 किलो प्रति बीघा की दर से भुरकाव करें। साथ ही खेतों के चारों ओर खाई बनाकर उसमें मिथाइल पैराथियॉन 2% चूर्ण डालें, ताकि बाहर से आने वाली लटें खाई में गिरकर नष्ट हो जाएं।

बड़ी लटों के लिए अपनाएं यांत्रिक और रासायनिक उपाय

बड़ी लटें दिखाई देने पर उन्हें हाथों से चुनकर मिट्टी के तेल मिले 5% पानी में डालें। जहां सिंचाई की सुविधा हो, वहां क्यूनालफॉस 25 ईसी की 250 मि.ली. मात्रा का प्रति बीघा छिड़काव कर सकते हैं।

विशेषज्ञों की अपील- फसलों की नियमित निगरानी करें किसान

कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि वे फसलों की नियमित निगरानी करें। यदि कातरा की शुरुआत नजर आए तो देरी न करते हुए तुरंत नियंत्रण के उपाय अपनाएं। विभाग की सलाह से जुड़कर फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ में खरीफ की फसल पर कीटों का कहर: मोठ-मूंगफली से लेकर ग्वार तक बर्बाद, MLA ताराचंद सारस्वत ने कृषि मंत्री को लिखा पत्र🟢 उदरासर के ग्रामीणों ने SDM का किया साफा व माला पहनाकर स्वागत, PHC कार्मिकों की वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन🟢 विहिप मनाएगी 61वां स्थापना दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन🟢 2 महीने से पीने का पानी नहीं, लोग 500 रुपए में टैंकर मंगवाने को मजबूर🟢 माहेश्वरी सेवा सदन जाँच करने पहुँचे पुलिस के बड़े अधिकारी, देखें वीडियो🟢 राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल को बताया अवैध🟢 बीकानेर में सड़क सुरक्षा बैठक: श्रीडूंगरगढ़ रोड पर हादसे रोकने में लापरवाही, कलेक्टर सख्त, ACS को लेटर, विधायक ने गडकरी को भी लिखा पत्र🟢 श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथी सभा भवन का शिलान्यास कल, मार्च 2026 तक बनकर होगा तैयार, 1 करोड़ से ज्यादा की लागत🟢 धनराज पुगलिया के समाधि मरण पर मालू भवन में आयोजित स्मृति सभा में जैन साध्वियों और गणमान्यजनों ने दी श्रद्धांजलि🟢 आयुष्मान केंद्रों पर होंगे योग सत्र, 40 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में अस्थायी प्रशिक्षक होंगे नियुक्त, 29 जुलाई तक आमंत्रित किए गए आवेदन