छतरगढ़ थाना क्षेत्र की घटना, आपत्तिजनक मैसेज को लेकर हुआ विवाद, एक आरोपी हिरासत में
NEXT 30 मई, 2025। छतरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव में एक प्रेमी जोड़े पर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों ने बातचीत के बहाने दोनों को बुलाया और घर पहुंचते ही लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, रावला निवासी युवक रमेश कुमार और श्रीगंगानगर निवासी युवती ममता छतरगढ़ क्षेत्र में युवती की बहन से मिलने सत्तासर गांव पहुंचे थे। इसी दौरान हमला हुआ। मामला एक आपत्तिजनक मैसेज को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है। यह मैसेज आरोपियों द्वारा युवती को भेजा गया था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में तनातनी हो गई।
परिजनों के मुताबिक, युवती की बहन सत्तासर गांव में रहती है। आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बातचीत का बहाना बनाकर युवक-युवती को वहां बुलाया और जैसे ही वे घर पहुंचे, उन पर हमला कर दिया गया।
छतरगढ़ थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। कुल छह लोगों पर मारपीट व गंभीर हमले का आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।